उत्तराखंड सरकार भी देश में आए कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक के बाद इससे निपटने की तैयारियों में जुट चुकी है साथ ही राज्य में बाहर से आने वालों पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। लेकिन सीमाओं पर रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी गई है। अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर लौट रहे पर्यटकों की सैंपलिंग के साथ ही उनकी क्वारंटाइन की व्यवस्था की गई है।
उत्तराखंड में नेपाल से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कोविड की दोनों डोज लगाने का प्रमाण पत्र अनिवार्य किया गया है। अभी प्रदेश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रोन वैरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन इसके बावजूद सरकार अपने स्तर से पूरी तैयारियों में जुटी है। सरकार ने हाल ही में इसके लिए एक गाइडलाइन भी जारी की है।
यह भी पढ़ें- ओमिक्रोन के खतरे से बचने के लिए पुलिस बरत रही एहतियात
एसओपी में राज्य के सभी महाविद्यालय, मेडिकल व नर्सिंग कालेज, तथा शैक्षिक संस्थानों में कोविड सैंपलिंग के निर्देश दिए गए हैं। सभी सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षित शारीरिक दूरी, मास्क पहनना व सैनिटाइजेशन का सख्ती से पालन कराने को कहा गया है। इस क्रम में देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर व नैनीताल जिलों में रैंडम सैंपलिंग की जा रही है।
शिवानी चौधरी