बता दें कि क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए होटलों में कमरों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। शिमला के अलावा कुफरी, नारकंडा, मशोबरा और नालदेहरा के होटल और होम स्टे की बुकिंग में तेजी आई है।
तो वही सैलानियों की बढ़ोतरी से शहर के पर्यटन कारोबारी खासे उत्साहित हैं। तो शहर के होटलों में करीब 40 फीसदी कमरे एडवांस बुक हो चुके हैं। इस वीकेंड पर होटलों के 70 फीसदी कमरे बुक होने की उम्मीद है। सैलानियों की आमद बढ़ते ही शहर की पार्किंग पैक होने लगी हैं।
शिमला में अगर आने वाले हफ्तों में बर्फ बारी होती है तो सैलानियों की आवाजाही में भारी बढ़ोतरी की संभावना है। बर्फ देखने के लिए भारी संख्या में सैलानी शिमला पहुंचेंगे ऐसी उम्मीद है।