फीफा वर्ल्ड कप -2022खेल
फीफा विश्व कप 2022 में तीन महिला रेफरी ।
बता दें कि फ्रांस की रेफरी स्टेफनी फ्रेपर्ट पुरुषों के फीफा विश्वकप में दायित्व संभालने वालीं पहली महिला अधिकारी बन गईं। उन्होंने मेक्सिको और पोलैंड के बीच हुए ग्रुप सी मुकाबले में चौथे अधिकारी के रूप में दायित्व संभाला।
कतर में हो रहे फीफा विश्व कप 2022 के लिए कुल 36 रेफरी चुने गए हैं। इनमें तीन महिला रेफरी शामिल हैं। इसके अलावा 69 असिस्टेंट रेफरी भी चुने गए हैं।
तीन महिला रेफरी–
जिसमें ब्राजील की नुजा बैक।
मैक्सिको की करेन डियाज मदीना ।
अमेरिकी कैथरीन नेस्बिटा।
।