उत्तराखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे। लेकिन इससे पहले प्रदेश के नेताओं की दिल्ली दौड़ शुरू हो गई है। प्रदेश में बीजेपी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के बाद अब (कांग्रेस) नेताओं ने दिल्ली में गणेश परिक्रमा शुरू कर दी है। क्योंकि कांग्रेस नेताओं को लगता है कि राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बन रही है और जिस पर आलाकमान का आशीर्वाद रहेगा।
वह राज्य की सत्ता पर कब्जा करेगा। इसलिए अब कांग्रेस के सीएम पद के दावेदार दिल्ली में आलाकमान के दरवाजे पर पहुंचकर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं, हालांकि बीजेपी भी इस मामले में पीछे नहीं है और उसके नेता भी दिल्ली में आलाकमान की जुताई करने में लगे हैं।
यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बोली, यूपी में खेला होबे
जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं. जबकि चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं ने टिकट वितरण को लेकर दिल्ली में मैराथन बैठकें की थीं. वहीं, कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह बीते दिन दिल्ली गए हैं. जबकि प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल 7 मार्च को दिल्ली जा रहे हैं और बताया जा रहा है कि सीएम सीएम की रेस में सबसे आगे माने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी 8 मार्च को दिल्ली में बड़े नेताओं से मिल सकते हैं और इसके लिए वह दिल्ली में होगा। आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि पिछले 10 दिनों के भीतर कांग्रेस नेताओं का दिल्ली का यह दूसरा दौरा होगा और प्रदेश के नेता बैठकों के जरिए आलाकमान को साधने में लगे हुए हैं.