उत्तराखंड UKSSSC स्नातक परीक्षा रद्द ?…पेपर लीक प्रकरण पर क्या होगा धामी सरकार का बड़ा ऐलान..

उत्तराखंड UKSSSC स्नातक परीक्षा रद्द ?

 

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा को पेपर लीक विवाद के बाद क्या परीक्षा को रद्द कर दिया गया है इस बात को लेकर बड़ा बवाल इस वक्त उठा हुआ है। दरअसल, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) यू.सी. ध्यानी की अध्यक्षता वाले एकल सदस्यीय जांच आयोग ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अंतरिम रिपोर्ट सौंपी, जिसमें अनियमितताओं की पुष्टि की गई। आपको याद कराते चलें कि यह परीक्षा 21 सितंबर को हुई थी, जिसमें लगभग 1,05,000 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। परीक्षा के दौरान हरिद्वार के एक केंद्र से पेपर के तीन पृष्ठ मोबाइल से बाहर भेजे गए और सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसके बाद अभ्यर्थियों ने परीक्षा रद्द करने और सीबीआई जांच की मांग करते हुए आंदोलन किया। मुख्यमंत्री धामी ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।

 

छात्रहित में किया जाए परीक्षा को रद्द

 

UKSSSC परीक्षा को रद्द करने के मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उक्त परीक्षा के संदर्भ में SIT गठित करने के आदेश पहले ही दिए जा चुके थे, लिहाजा इसी क्रम में मुख्यमंत्री धामी ने मामले की तह तक जाने के लिए एसआईटी गठन के साथ ही उत्तराखंड उच्च न्यायालय से सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी की अध्यक्षता वाले एकल सदस्यीय जांच आयोग का गठन भी किया था। अब गठित जांच आयोग ने सभी स्थानों से किए गए जनसंवाद और पड़ताल के आधार पर अपनी रिपोर्ट प्रदेश सरकार को सौंप दी है। अब देखना यह होगा कि आयोग परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लेगा या इसके उलट कोई नया बिंदु जनता के समक्ष आता है। आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को भी भाजपा विधायक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उनसे परिक्षा को रद्द करवाने और दोबारा आयोजित करवाने की मांग रखी थी।


लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

Nainital : तरसेम सिंह हत्याकांड के आरोपी को मिली जमानत

उत्तराखंड में पलटा मौसम का पलड़ा, पहाड़ों में सुबह-शाम बढ़ी ठंड…मैदानी इलाकों में तेज धूप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *