हिजाब विवाद के बाद आज तीसरे दिन भी नहीं पहुंची छात्राएं कालेज
दो छात्राएं हिरासत में
गिन्नी देवी मोदी कन्या पीजी कॉलेज में हिजाब को लेकर हुए विवाद का आज तीसरा दिन है। सोमवार को विवाद के बाद आज कालेज खुला ही नहीं था। मंगलवार को भी ईद की छुट्टी की वजह से कालेज नहीं खुला था। हालांकि प्राचार्य और स्टाफ कॉलेज आया हुआ है। पुलिस भी स्थिति की जांच के कालेज पहुंची है।
कालेज में हिजाब को लेकर सोमवार को हुए प्रदर्शन के मामले में मंगलवार देर शाम पुलिस ने दो छात्राओं अलीशा और समरीन को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद थाने पर भारी भीड़ जमा हो गई। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने दोनों छात्राओं को गुप्त स्थान पर रखा है। प्राचार्य वंदना शर्मा पर आरोप लगाते हुए अलीशा और समरीन ने कहा था कि हिजाब पहनने पर प्राचार्य ने मिलने से मना करते हुए बाहर निकाल दिया। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी हिजाब पहनने पर उनको कई बार टोका गया था। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि यह वीडियो किसने और कहां बनाया इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। अलीशा व समरीन मुरादनगर के मलिकनगर की रहने वाली हैं। वीडियो में छात्राएं कह रही हैं कि वे प्राचार्य वंदना शर्मा के पास टैबलेट वितरण संबंधी जानकारी लेने गई थीं।
यह भी पढ़े-थाने में गई रेप पीड़िता के साथ रेप
लेकिन शासन स्तर पर स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्राओं को टैबलेट या स्मार्टफोन देने का कोई आदेश ही नहीं है। यह बात कालेज प्रबंधन कई बार पहले भी स्पष्ट कर चुका है। प्राचार्य वंदना शर्मा का कहना है कि छात्राओं को ड्रेस में आने के लिए कहा गया था। इससे ज्यादा उनकी छात्राओं से कोई बात नहीं हुई।
तानिया चंचल