देश में ठंड का कहर आए दिन बढ़ता जा रहा है। आगरा में ठंड का कहर मचा हुए है इस बार की सर्दी में शिमला, जम्मू में 5.6 डिग्री, गंगटोक में 5.5 डिग्री व कटरा में 5.8 डिग्री जैसे पर्वतीय इलाकों के कंपेरिजन में आगरा में 5.3 डिग्री तापमान व सर्द हवाओं ने नागरिकों को अधिक परेशान किया है।
नॉर्थ वेस्ट कि ठंडी हवाओं कि वजह से बीते दिन लोएस्ट टेंपरेचर नॉर्मल से तीन डिग्री कम 5.3 डिग्री वहीं हाइएस्ट टेंपरेचर 23 डिग्री नापा गया जिससे आगरा प्रदेश का छठवां सबसे ठंडा शहर रहा। वेस्टर्न यूपी में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मेरठ, मुजफ्फरनगर आदि जैसे जिले सर्द हवाओं कि मार झेल रहे हैं।
इस मौसम में बीते दिनों पर्वतिय क्षेत्रों से अधिक ठंड प्लेन्स में है शिमला, गंगटोक में आगरा से अधिक टेमपरेंचर है। बीते दिन आगरा से कम टेमपरेंचर मेरठ में 2.8 डिग्री, मुजफ्फरनगर में 2.2 डिग्री, बरेली में 4.0 डिग्री, कानपुर में 4.4 डिग्री था।
मौसम विभाग ने बारिश के अनुमान लगाए है
इन इलाकों में दिन के समय दूप आने से राहत मिलते है किंतु शाम को धुंध व रात में गहरे कोहरे के कारण टेंपरेचर गिर जाता है साथ ही गहरे कोहरे के कारण रास्ते साफ दिखाई नहीं देते। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार आने वाले तीन दिनों तक सुबह व रात में कोहरा हो सकता है। दिन के समय हलकी धूप व रात में टेपरेचर नॉर्मल से नीचे रहेगा साथ ही तीन बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस कि वजह से बारिश होने के अनुमान लगाए हैं।
अंजली सजवाण