Ahmedabad Viral Video: गुजरात के अहमदाबाद से लगातार एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें एक महिला ग्राहक बनकर जेवर की दुकान पर चोरी करने पहुंचती है, लेकिन कुछ ही सेकंड में बाजी उलटी पड़ जाती है। जी हाँ, जब उस महिला ने चोरी करने के लिए दुकानदार की आँखों में मिर्च पाउडर डाला, तो दुकानदार की आँखों पर कोई असर नहीं पड़ा, बल्कि उसने उस महिला पर ऊपर थप्पड़ों की बारिश शुरू कर दी।
वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि महिला पहले ग्राहक बनकर दुकानदार से जेवर निकलवाती है और जेवर निकलवाने के बाद उसने दुकानदार की आँखों में लाल मिर्च पाउडर डाल दिया। लेकिन आंखों में मिर्च डालने के बावजूद दुकानदार ने महिला को बक्शा नहीं और सिर्फ 20 सेकंड में 19 थप्पड़ जड़ दिए।
इसके बाद महिला को अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागना पड़ा। दुकानदार महिला को पीटते-पीटते दूसरी तरफ भी पहुंच जाता है, और महिला किसी तरह अपनी जान छोड़कर वहां से भाग निकलती है। यह पूरा मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है और लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। पुलिस अभी महिला की तलाश में जुटी हुई है।
Read more:- Viral video: व्यूज के चक्कर में गई जान, सड़क पर कपल का खतरनाक स्टंट बना हादसे की वजह
