
हाल ही मे अक्षय कूमार पान मसाला की एड में नजर आए इसको देखकर फैंस बहूत दूखी और गुस्से मे आए जिसके परिणाम स्वरुप उन्हें सोशल मीडिया पर बहूत ट्रोल किया गया। अक्षय कूमार अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा मे बने रहते हैं। लेकीन इस बार चर्चा का विश्य उनकी पान मसाला एड बन गई हैं।
लगातार लोगों के तानो और क्रोध देखकर अक्षय कूमार ने उनसे माफी मांगते हूऐ एक बडा फैसला करते हूए टिूटर पर ऐलान किया की अब वो किसी भी तम्बाकू पदार्थ को बड़वा नहीं देंगे और उन्होने कहा है की अब वो पान मसाला के ब्रांड एम्बेसडर के पद से इस्तीफा दे देंगे। वह फैसला किया है की एड में मिली रकम को वो अच्छे कामो इस्तेमाल करेंगे। साथ में बोले की मैं वादा करता हुं भविष्य में एड सोच समझ कर साइन करेंगे। इसके बदले में आपका प्यार और दूआ मांगता हॅू।
यह भी पढे़ं- मिडनापुर के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया प्रवेश उत्सव कार्यक्रम
बीते दिनो में टिवी के बडे और जाने सितारें अतक्षय कूमार,शाहरूख खान और अजय देवगन तम्बाकू की एड में स्वागत करते दिखाइ दिए। अजय देवगन तो पहले भी कई पान मसाले की एड में दिख चूके हैं। शाहरुख खान की एड पर भी कूछ बवाल नहीं हूआ। लेकीन अक्षय कूमार से शायद लोगो को उनसे एसी उम्मीद नहीं थीं। क्यूंकी वह सामाजिक जागरुक्ता पर अपनी फिल्में बनाते हैं। तभी उनकी छवी अच्छी हैं तो लोगो को शायद उनकी एसी एड करना पसंद नहीं आया।