होमउत्तरप्रदेश

जिलाधिकारी ने ककवन विकास खण्ड के कई गांव मे लगाई चौपाल

प्रदेश सरकार के तमाम योजनाएं धरातल पर कितना कारगर साबित हो रही है। इसके रियालटी चेक के लिए कानपुर डीएम नेहा शर्मा ने मोर्चा संभाला है। कानपुर नगर के सबसे पिछड़े ब्लॉक कहे जाने वाले ककवन विकास खण्ड के आराईजेशेपुर ,बछना , उत्तमपुर , गढ़ी और रहीमपुर विषधन गांव  मे चौपाल का आयोजन किया जिसमें गांव की सड़क ,नाली , सुरक्षा ,पेन्शन ,आवास ,शौचालय ,स्वास्थ्य  सेवाएं , राजस्व की शिकायतें सुनी और उनके निस्तारण के लिए तत्काल प्रभाव से अधिकारियों के लिए निर्देश दिए।

यह भी पढे़ं- पालिका अध्यक्ष पहुंची अटरिया मेला

बता दें कि ये पहला मौका है जब कानपुर की कोई जिलाधिकारी गांव -गांव  जाकर शिकायतें सुन रही है। इससे पहले  ककवन विकास खण्ड को किसी अफसर ने गौर से नहीं देखा जिसका नतीजन विकास खण्ड सबसे पिछड़ा ब्लाक रह गया कानपुर का। डीएम नेहा शर्मा के इस सराहनीय कार्य से क्षेत्र जनता मे हर्ष की लहर भी दौड़ गई। साथ ही बता दें कि चौपाल के दौरान अलग -अलग विभाग के कर्मचारियों की शिकायतें मिली है जिसपर डीएम ने कुछ को सस्पेंड करने के  व कुछ का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button