बच्चा मॉ के दिल का टुकड़ा होता है मॉ अपने बच्चे के लिए जान भी दे सकती है ऐसी खबर सामने आई है
जहॉ मॉ ने अपने नशे के चक्कर मे 3 माह की बच्ची को मौत के घाट उतारने की कोशिश | सूचना के अनुसार अल्मोड़ा के बेस अस्पताल परिसर में एक नर्श ने अपनी बहू पर अपनी ही 3 माह की बेटी को मौत के घाट उतारने की कोशिश का आरोप लगाया | सास ने बताया की बहू नशे का शेवन करती है | नशे के लिए बहू माग रही थी 2.5 लाख रूपये पेसे ना मिलने पर बहू ने अपने सास और पत्ती को जान से मारने की दी धमकी | सास ने बताया की बुधवार की शायम को बहू ने अपनी मासूम बच्ची को पिट कर गला दबा कर जान से मारने की कोशिश की | पति और सास ने तुरंत 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को सूचीत किया पुलिस ने तुंरत पहुंचकर मौके पर बच्ची को बचा लिया |