केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 19 नवंबर को पहली बार पुलिस महानिदेशकों के वार्षिक सम्मेंलन का शुभारंभ करेंगे, और पीएम मोदी भी लखनऊ में गोमती नगर विस्तार स्थित पुलिस मुख्यालय में पहली बार आगमन करेंगे, और 20 व 21 नंवबर को मोदी उस पुलिस महानिदेशकों व पुलिस महानिरिक्षकों की बैठक में शामिल होगें… तथा पीएम मोदी उन पुलिस कर्मचारियों को भी संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें-
तेंदुए का मृत शव मिला चंपावत रोड पर
सूत्रों के अनुसार इस गौरवशाली आयोजन की तैयारियां भी अंतिम चरण में है तथा बुधवार को उन पर एसपीजी की अंतिम मुहर भी लगेगी और पीएम मोदी 20 नवंबर की रात को राजभवन में विश्राम करेंगे। यूपी में होने जा रहे पहली बार इस डीजीपी सम्मेलन से पूर्व गृह मंत्री अमित शाह डीजीपी मुख्यालय में नवंबर 2019 में आयोजित 47 वी. अखिल भारतीय पुलिस कांग्रेस के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, और इस डीजीपी सम्मेलन में राष्ट्रीय सलाहकार अजीत डोभाल भी इसमें हिस्सा लेंगे, इस सम्मेलन में सभी प्रदेश के डीजीपी,अध्द सैनिक बलों पर जांच व खुफिया एंजेसियो के प्रमुख कर्मचारी समेत करीब 80 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद भी है।
शिवानी चौधरी