AMROHA news

Amroha News: दूल्हे की बारात में प्रेमिका का हाई-वोल्टेज हंगामा, लगाए चौंकाने वाले आरोप

Amroha News:  अमरोहा जनपद के थाना सैद नगली क्षेत्र के गांव ढक्का में सोमवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक प्रेमिका अचानक दूल्हे की बारात में पहुँच गई और जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। निकाह की रस्में शुरू होने ही वाली थीं कि युवती ने दूल्हे का रास्ता रोककर उस पर कई गंभीर आरोप लगा दिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और दूल्हे को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार, दूल्हा हापुड़ के मूंदाफरा गांव से अपनी बारात लेकर ढक्का गांव पहुँचा था। घरातियों ने स्वागत किया, बारात ने भोजन किया, और दूल्हा निकाह की रस्म अदा करने ही वाला था कि तभी एक युवती मंच पर पहुँची और आरोप लगाने लगी। युवती रोते हुए दूल्हे से बोली-‘ तूने मुझसे वादे किए थे, आज मुझे छोड़कर किसी और से निकाह कैसे कर लेगा?’ यह सुनते ही दूल्हे, घरातियों और सगाई पक्ष में हड़कंप मच गया।

रिश्तेदारों और बारातियों ने युवती को समझाने की कोशिश की। दूल्हे के घरवालों ने भी उसे शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन प्रेमिका नहीं मानी और उसने पुलिस को बुला लिया। युवती के आरोप सुनते ही दुल्हन पक्ष की महिलाएं भी उसके समर्थन में खड़ी हो गईं। दूल्हा खुद को बार-बार बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन युवती लगातार अपने दावे दोहराती रही।

दूल्हे को थाने ले जाया गया

हंगामा बढ़ने पर थाना सैद नगली पुलिस मौके पर पहुँची और दूल्हे को पूछताछ के लिए थाने ले गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवती ने दूल्हे पर शादी का झांसा देकर शारीरिक और भावनात्मक शोषण का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार मामला संवेदनशील है, इसलिए आरोपों और उपलब्ध साक्ष्यों की जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई शिकायत और जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।

read more:- Bomb threat in Delhi: दिल्ली के स्कूलों और अदालतों को मिली बम धमकी निकली फर्जी

More From Author

Bomb threat in Delhi

Bomb threat in Delhi: दिल्ली के स्कूलों और अदालतों को मिली बम धमकी निकली फर्जी

Delhi Blast

 Delhi Blast: कैश में खरीदी थी डॉ. शाहीन-मुजम्मिल ने ब्रेज़ा कार, तस्वीर वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *