उत्तराखंड के लिए बुरी खबर है। बता दें कि श्रीनगर-लेह हाईवे पर उत्तराखंड का एक और लाल अपना फर्ज निभाते हुए देश के लिए शहीद हो गए।
जानकारी के अनुसार चमोली जिले के तहसील थराली ग्राम कांडे निवासी बाघ सिंह वर्तमान में श्रीनगर-लेह हाईवे पर नौवीं गढ़वाल राइफल में तैनात थे। जवान बाघ सिंह श्रीनगर- लेह राजमार्ग पर मां भारती की सेवा के दौरान शहीद हो गए।
यह भी पढे़ं- उत्तराखंड में बॉर्डर पर टेस्टिंग को लेकर सरकार ने स्थिति की साफ
शनिवार शाम को बाघ सिंह के शहीद होने की खबर परिजनों को सेना के अधिकारियों द्वारा दी गई। उनके बलिदानी होने की सूचना के बाद से गांव में शोक व्याप्त है। वहीं परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने भी शहीद जवान बाघ सिंग को श्रद्धांजलि अर्पित की है।