बॉलीवुड के भाईजान के छोटे भाई अरबाज खान आज 55 साल के हो गए हैं। अरबाज खान आज अपना 55 वॉं जन्मदिन मना रहे हैं। अरबाज खान फिल्म इंडस्ट्री में बतौर निर्माता, अभिनेता और निर्देशक के तौर पर जाने जाते हैं। अरबाज खान ने कई फिल्मों में बतौर सर्पोटिंग एक्टर काम किया है। अरबाज खान अपने एक्टिंग करियर से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ के लिए ज्यादा चर्चाओं में रहते हैं। लव लाइफ से लेकर मलाइका से तक हर खबर हमेशा चर्चाओं में रही है।
अरबाज खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरूवात 1996 में अब्बास मस्तान की फिल्म दरार से की थी। जिसमें उन्होंने साइको लवर की भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही उन्होंने हैलो ब्रदर, प्यार किया तो डरना क्या, दबंग जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया । इसके साथ ही अरबाज खान कॉमेडी सर्कस में जज के तौर पर भी नजर आ चुके हैं। अरबाज खान का अरबाज खान प्रोडक्शन के नाम से अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी हेै।अरबाज खान की शादी मलाइका अरोङा से 1998 में हुई । दोनो की जोङी को बॉलीवुड की पॉवर कपल के रूप में जाना जाता था। लेकिन शादी के 18 साल बाद दोंनो ने तलाक ले लिया।