देश में कोरोना सक्रंमण के केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जहां असम के राज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं राज्यपाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनको बीती रात गुवाहटी स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने राज्यपाल जगदीश मुखी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ट्वीट किया है। सीएम ने अपने ट्वीट में कहा मैं लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं ताकि राज्यपाल के स्वास्थ्य से जुड़े ताजा अपडेट प्राप्त कर सकूं साथ ही सुनिश्चित कर रहा हूं कि उन्हें सर्वोत्तम उपचार मिले।
कई बड़े नेता हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में अब तक कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा के यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय के अलावा और भी कई नेता कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें- चुनाव ड्यूटी के लिए पहुंचे 30 बीएसएफ के जवान हुए कोरोना संक्रमित
देश में आए ढ़ाई लाख के करीब नए केस
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,47,417 नए केस दर्ज किए गए हैं जहां इसी बीच 84,825 लोग ठीक भी हुए हैं जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर में यह पहली बार है जब कोरोना के नए केस दो लाख से ज्यादा रिकॉर्ड किए गए हैं।
आरती राणा