यूपी के औरैया जनपद की दिबियापुर पुलिस ने बाइक चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो फरार हो गए , पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से आठ बाइक भी बरामद की हैं।
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि दिबियापुर पुलिस को सूचना मिली कि जनता महाविद्यालय सेहुद के पीछे कुछ लोग चोरी की बाइकों की खरीद फरोख्त कर रहे है। इस पर पुलिस ने छापेमारी की तो बदमाश भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करके चार आरोपियों को पकड़ लिया। इसके बाद तलाशी लेने पर आरोपी राजा उर्फ आदिल पुत्र निवासी जुवैरी फफूंद के कब्जे से एक तमंचा भी बरामद हुआ।
इसके साथ ही अंकुल यादव पुत्र संतराम निवासी किशनी मैनपुरी, ह्रदेश पुत्र मान सिंह सौरिख कन्नौज व विवेक यादव पुत्र औसान सिंह निवासी पूर्वा मदा दिबियापुर को भी पकड़ लिया। आरोपी राजा ने पूछताछ में बताया कि हीरो स्प्लेंडर बाइक को अंकुल यादव उसे बेचने के लिए लाया था। एक बाइक विवेक यादव बेचने के लिए लाया।
यह भी पढ़ें- हरीश रावत की सीट लालकुआं में भितरघात
मैं व अंकुल विवेक व इनके साथी आशु यादव व अंजुल निवासी नगला धौकल बिधूना मेरे पास बाइक बेंचने के लिए लाते हैं दुकान पर चेचिस नम्बर घिसकर बाइक को बेंच देता हूं। पुलिस ने गैराज व कब्जे से कुल आठ बाइकें बरामद कर ली। सीओ ने बताया कि इन आरोपियों पर पहले से भी मुकदमे दर्ज है। फरार दो आरोपियों की गिरफतारी को दबिश दी जा रही है। सीओ ने गिरफ्तार करने वाले एसआई नीरज, कांस्टेबल अवधेश यादव, नरेंद्र, संदीप चाहर, धर्मेंद्र व अजय आदि है ।प्रेस वार्ता के दौरान दिबियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक विकास राय मौजूद रहे।