पीएम मोदी के आने से पहले अयोध्या किले में हुई तब्दील, जानें कैसी होगी सुरक्षा
अयोध्या से संवाददाता सलमान शेख ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शनिवार रामनगरी अयोध्या आ रहे हैं।पीएम के आगमन को लेकर रामनगरी अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था का बेहद कड़ा इंतजाम किया गया हैं।रामनगरी में एनएसजी, एसटीएफ और एटीएस के कमांडो की तैनाती की गई है।वहीं पीएसी की 14 और सीआरपीएफ की 6 कंपनियों की तैनाती की गई है।तीन डीआईजी, 17 एसपी औल 2000 से अधिक कांस्टेबल की तैनाती की गई है इसके अलावा रामनगरी में 3 डीआईजी, 38 एएसपी, 82 डिप्टी एसपी, 90 इंस्पेक्टर, 325एसआई, 35 महिला एसआई सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।सुरक्षा के मद्देनजर रामनगरी की किलेबंदी कर दी गई है।पीएम के जनसभा स्थल, रोड शो के मार्ग, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के साथ-साथ रामनगरी के प्रमुख मठ मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चाक-चौबंद है, पीएम मोदी रोड शो भी करेंगे।
एयरपोर्ट से लेकर एनएच 27 होते हुए धर्म पथ के रास्ते लता चौक, राम पथ तक पीएम रोड शो करेंगे।रोड शो वाल्मीकि एयरपोर्ट के गेट नंबर 3 से शुरू होगा।पीएम कल रामनगरी के नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। हवाई अड्डे का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा जा सकता है। 22 जनवरी 2024 को भव्य राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस अवसर पर पीएम मोदी समेत देश की और कई हस्तियां मौजूद रहेंगी।