उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों से लेकर पुलिस प्रशासन तक सभी अलर्ट मोड़ पर आ गए है इसी के तहत आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर ऊधमसिंह नगर के बाजपूर क्षेत्र में पुलिस ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है। विधानसभा चुनाव की तैयारी के चलते बाजपुर पुलिस ने आज बाजपुर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला।
पुलिस प्रशासन द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च बाजपुर कोतवाली से शुरू होकर बाजपुर के विभिन्न क्षेत्रों से होता हुआ वापस कोतवाली में आकर संपन्न हुआ। विधानसभा चुनाव से पूर्व आदर्श आचार संहिता लगने के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय मोड़ पर दिखाई दे रही है, इसी के चलते बाजपुर कोतवाली से दोराहा रोड पर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत और एसएसपी बरिंदर जीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन और एसएसबी टीम ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला।
यह भी पढे़ं-कांग्रेस की पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्य हो सकती हैं बीजेपी में शामिल
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस प्रशासन ने लोगों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की साथ ही आगामी चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने का भी अनुरोध किया।
सिमरन बिंजोला