पाकिस्तान अपने प्रोपेगेंडा बाज नहीं आ रही है इस्लाबाद का भारतीय सेना को लेकर लगातार झूठा प्रचार जारी है यूनाइटेड किंगडम पुलिस को जम्मू और कश्मीर में युध्द अपराधों को लेकर भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकंद नरवणे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को गिरफ्तार करने का अनुरोध प्राप्त मिला है।
ब्रिटेन स्थित एक कानूनी फर्म स्टोक वाइट ने भारतीय चीफ आर्मी स्टाफ, गृहमत्री सहित आठ और टॉप सैन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और नागरिकों के खिलाफ अपराधों में उनकी कथित भूमिका को लेकर कार्रवाई करने के लिए मेट्रोपॉलिटन पुलिस की युध्द अपराध इकाई को कथित भूमिका को लेकर कार्रवाई करने के लिए मेट्रोपॉलिटन पुलिस की यूध्द अपराध इकाई को तथकथित सबूत सौंपे हैं।
यह भी पढ़ें-भाजपा ने जारी की गोवा चुनाव के अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा कि कानूनी फर्म की रिपोर्ट 2020 और 2021 के बीच 2000 से अधिक साक्ष्यों पर आधारित है पुलिस को आवेदन लश्कर ए तैयबा से जुड़े पाकिस्तानी जिया मुस्तफा द्वारा किया गया है लश्कर ए तैयबा के आतंकी जिया मुस्तफा को फ्रीडम फाइटर बताते हुए जांज रिपोर्ट में आर्टिकल 370 को निरस्त करने की भी बात की गई है।
आरती राणा