Banks closed

Banks closed : सावधान! 26 जनवरी के बाद कल भी बंद रह सकते हैं बैंक, जानें क्या है वजह

Banks closed : अगर आप कल यानी 27 जनवरी को बैंक जाने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत अहम है. आज 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) की वजह से देशभर में बैंक बंद हैं, लेकिन कल भी बैंकों में कामकाज ठप रह सकता है. ऐसे में बैंक से जुड़े आपके जरूरी काम अटक सकते हैं.

क्यों हो रही है परेशानी?

दरअसल, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने 27 जनवरी 2026 को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है. बैंक कर्मचारियों की यह हड़ताल आज रात 12 बजे से शुरू होकर कल रात 12 बजे तक चलेगी. अगर यह हड़ताल होती है, तो यह लगातार चौथा दिन होगा जब बैंक बंद रहेंगे (शनिवार, रविवार, सोमवार और मंगलवार).

हड़ताल की मुख्य वजह

बैंक कर्मचारी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मुख्य मांगें इस प्रकार हैं:

  • 5 दिन का कामकाज: कर्मचारी चाहते हैं कि बैंकों में भी अन्य सरकारी दफ्तरों की तरह हफ्ते में सिर्फ 5 दिन काम हो.
  • हर शनिवार छुट्टी: फिलहाल बैंकों में केवल दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी होती है. यूनियन चाहती है कि हर शनिवार को अवकाश घोषित किया जाए.
  • अतिरिक्त काम का प्रस्ताव: कर्मचारियों का कहना है कि वे शनिवार की छुट्टी के बदले सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना 40 मिनट ज्यादा काम करने को तैयार हैं.
  • मार्च 2024 में इस पर सहमति बनी थी, लेकिन सरकार ने अभी तक इसे लागू नहीं किया है, जिससे कर्मचारियों में नाराजगी है.

बैंकों ने दी ग्राहकों को सलाह

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) समेत कई बड़े बैंकों ने पहले ही अपने ग्राहकों को सावधान कर दिया है. बैंकों का कहना है कि हड़ताल की वजह से शाखाओं में कामकाज प्रभावित हो सकता है.

क्या करें ग्राहक?

बैंक जाने के बजाय आप डिजिटल बैंकिंग, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग और ATM का इस्तेमाल करें. ये सेवाएं हड़ताल के दौरान भी चालू रहेंगी. साथ ही छोटे कामों के लिए कस्टमर सर्विस पॉइंट्स (CSP) की मदद ली जा सकती है.

Read more:- UGC’s New Directive : क्या बदल जाएगा आपकी यूनिवर्सिटी का माहौल?

More From Author

UGC's New Directive

UGC’s New Directive : क्या बदल जाएगा आपकी यूनिवर्सिटी का माहौल?