बरेली से लखनऊ की फ्लाइट सेवाएं जल्द शुरू हो जाएंगी। इसी बीच लखनऊ हवाई अड्डे पर आरसीएस स्कीम अंतर्गत 72 सीटों वाला एटीआर विमान पहुंच रहे हैं।
हवाई सेवाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए ‘उड़ान’ अर्थात रीजनल कनेक्टीविटी स्कीम स्टर्ट की है साथ ही इसमें 2 से ढाई हजार तक के किराए में लोग ट्रैवल पाएंगें। उड़ान स्कीम में कई एयरलाइनों ने दिलचस्पी दिखाई है। जानकरी के अनुसार लखनऊ से बरेली व बरेली से लखनऊ के लिए प्लेन के जरिये यात्रा मार्च से प्रारंभ हो जाएंगी हालांकि फ्लाइट कि टाइमिंग व किराए पर विचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़े- कटरा के वैष्णों देवी भवन में मची भगदड़ से हुई 12 लोगों की मौत
इस स्कीम के तहत लखनऊ टू ग्वालियर व बरेली के लिए डायरेक्ट हवाई उड़ान शुरू करवाने के लिए तैयारियां पूरे जोर पर है साथ ही 72 सीटों वाले छोटे प्लेन इयरलाइनों पर पहुंचाए जा रहे हैं। उड़ान स्कीम के तहत बीते वर्षों में लखनऊ टू जयपुर के अलावा देहरादून, पटना, इंदौर, इलाहाबाद आदि के लिए भी फ्लाइट शुरू की गई थी किंतु कोरोन काल व लॉकडाउन के कारण ज्यादातर फ्लाइट्स को बंद किया गया।
अंजली सजवाण