BB19 Success Party: टीवी का सबसे कंट्रोवर्सी शो बिग बॉस 19 का सफर 7 दिसंबर को खत्म हो चुका है. शो के विजेता गौरव खन्ना बने, जिन्होंने ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये अपने नाम किए। तीन महीने के इस शानदार सफर में रिश्तों, दोस्ती, झगड़े और इमोशन्स सब एक साथ देखने को मिला।
वहीं फिनाले के बाद मुंबई में विजेता गौरव ने एक पार्टी का आयोजन किया जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स के लिए स्पेशल सेलिब्रेशन पार्टी रखी गई, जिसकी मेजबानी खुद सलमान खान ने की। सलमान पैंट और टी-शर्ट में कैजुअल लुक में दिखाई दिए और कई कंटेस्टेंट्स भी खूब मस्ती करते दिखे।
पार्टी में कंटेस्टेंट्स का अंदाज
विजेता गौरव खन्ना अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला के साथ पहुंचे। वहीं रनर-अप फरहाना भट्ट, फाइनलिस्ट अमाल मलिक और तान्या मित्तल भी पार्टी में शामिल हुए। खास बात यह रही कि अमाल, तान्या और फरहाना ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आए। इसके अलावा पार्टी में मालती चाहर, नीलम गिरी, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, शहबाज बदेशा, अवेज दरबार, नगमा मिराजकर जैसे कई पुराने और चर्चित कंटेस्टेंट्स भी मौजूद थे।
दोस्ती और रीलोडेड बॉन्डिंग
वहीं इस पार्टी में तान्या और नीलम एक साथ नजर आएं और साथ ही पार्टी में बातें भी करते दिखे। बता दें दोनों पहले किसी भी गौरव की पार्टी में नहीं दिखीं। वहीं, गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे और मृदुल तिवारी की दोस्ती भी सभी ने खूब एंजॉय की।
इसके अलावा मृदुल तिवारी ने सोशल मीडिया पर सभी कंटेस्टेंट्स के साथ फोटोज भी शेयर कीं, जिसमें सभी बेहद खूबसूरत और हैंडसम दिख रहे थे। देखें तस्वीरें-



Read more:- Tanya Mittal ने BB19 में पहने भाड़े के कपड़े, पेमेंट न करने का डिज़ाइनर ने लगाया आरोप
Also Follow HNN24x7 on Youtube
