छात्रा के साथ हैवानियत करने वालों पर बड़ा एक्शन, सरकारी बुलडोजर ने धवस्त किेए आरोपियों के घर

उत्तरप्रदेश :  हमीरपुर के सिटी फॉरेस्ट में 15 अगस्त के दिन एक छात्रा के साथ हैवानियत का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस इस मामले में हरकत में आई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब इस मामले में एक और बड़ी कार्रवाई की गई है। छात्रा के साथ हैवानियत करने के वालों के घर पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। आरोपियों के घरों को बुलडोजर से धवस्त कर दिया गया है। इस मामले में यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि इस मामले में नगर पालिका ने जांच की थी। जांच में पाया गया कि अभियुक्तों के मकान को अवैध रूप से बनाया गया था। जिसके बाद निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए इन सभी के मकानों का धवस्त कर दिया।

More From Author

उत्तराखंड में बरस रही आफत की बारिश, उत्तरकाशी में यमुना के टापू पर फंसी 2 महिलाओं को SDRF ने किया रेस्क्यू

पीएम मोदी को जन्मदिन पर सीएम धामी ने दी बधाईयां, बद्रीनाथ और केदारनाथ में हुई विशेष पूजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *