समस्त शिक्षकों व विद्यार्थियों को देनी होगी हाजरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को सुनने के लए कल रविवार को प्रदेश के समस्त सरकारी स्कूल खुलेंगे। तमाम विद्यालयों के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को छुट्टी के दिन भी स्कूल जाना होगा। शिक्षा विभाग ने संडे की छुट्टी कैंसिल करते हुए यह आदेश जारी कर दिया है।
डीजी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने जारी आदेश पत्र में कहा है कि 03 अक्टूबर 2014 से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री की “मन की बात” कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडियो, डीडी नेशनल और डीडी न्यूज़ आदि से प्रसारित किया जा रहा है तथा अद्यतन इसके 99 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं। “मन की बात” कार्यक्रम प्रधानमंत्री का मासिक रेडियो प्रसारण कार्यक्रम है। जिसका मुख्य उद्देश्य दिन-प्रतिदिन के शासन के मुद्दों पर नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करना है।
कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार हो सके तथा शिक्षक एवं छात्र-छात्राएँ कार्यक्रम से लाभान्वित हो सकें इसके लिए शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की इसमें प्रतिभागिता महत्वपूर्ण है। सम्यक विचारोपरान्त निर्णय लिया गया है कि कल 30 अप्रैल 2023 को समस्त विद्यालय संचालित रहेंगे। सभी छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम को दिखाया जायेगा।