HNN Shortsउत्तराखंड

Big News : उत्तराखंड में परिवहन विभाग में परिवर्तन, शासनादेश जारी

देहरादून : उत्तराखंड में परिवहन विभाग के प्रवर्तन संवर्ग के कार्मिकों के विभिन्न पदनामों में परिवर्तन के संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। ये शासनादेश अरविंद सिंह ह्यांकी की ओर से शुक्रवार को जारी किया गया है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडेय ने बताया कि लम्बे समय से परिवहन विभाग के कार्मिक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के सहयोग से शासन के समक्ष इस मांग को लगातार उठाते आ रहे थे।उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में परिवहन विभाग, उत्तराखण्ड के संरचनात्मक ढांचे में स्वीकृत पदनामों में आंषिक संशोधन करते हुए वरिश्ठ प्रवर्तन पर्यवेक्षक, प्रवर्तन पर्यवेक्षक एवं प्रवर्तन सिपाही आदि नाम रखे गये थे। कार्मिका द्वारा इन पदनामों के स्थान पर परिवहन उपनिरीक्षक, परिवहन सहायक निरीक्षक एवं परिवहन आरक्षी आदि की मांग की जा रही थी। उक्त परिवर्तन के क्रम में पुनः प्रवर्तन विभाग के कार्मिकों द्वारा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिशद के सहयोग से उक्तानुसार पदनाम परिवर्तन की मांग शासन व सरकार के स्तर पर की जा रही थी।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button