Big news: Coach Narendra Shah, accused of talking obscenely to a minor, arrested
उत्तराखंड के मशहूर क्रिकेट कोच नरेंद्र शाह गिरफ्तार कर लिया हैं। भारत की एक स्टार महिला क्रिकेटर के कोच रहे नरेंद्र शाह का अश्लील ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस पर कानूनी कार्रवाई का दवाब था। अश्लील ऑडियो वायरल होने के बाद नरेंद्र शाह दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए गए थे।
कुछ दिन पहले एक कोच का नाबालिग छात्रा खिलाड़ी से अश्लीलता भरी बातें करने का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद से ही वो कोच हॉस्पिटल में भर्ती था। लेकिन अब पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया।
आरोपी कोच नरेंद्र शाह को देर शाम एम्स से डिस्चार्ज होते ही गिरफ्तार कर लिया गया।नरेंद्र शाह के एम्स से डिस्चार्ज होने से पहले नेहरू कॉलोनी की पुलिस अस्पताल पहुंच गई। पुलिस की निगरानी में कोच नरेंद्र शाह देहरादून के लिए निकल गए। इस दौरान नरेंद्र शाह की पत्नी भी उनके साथ थी।
कोच नरेंद्र शाह को आज यानी शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।