लालकुआं। आज कोतवाली पुलिस के बैनर तले सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें रैली के माध्यम से सड़क पर चलने वालों को तथा आम नागरिकों को सड़क पर सावधानीपूर्वक चलने के नियम बताए गए और उन्हें जागरूक किया गया।
जागरूकता अभियान का नेतृत्व कर है प्रभारी निरीक्षक डी आर वर्मा द्वारा आम जनता से अपील की गई की यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें और बगैर हेलमेट के दो पहिया वाहन न चलाएं और चालक के अलावा पिछली सवारी पर भी हेलमेट लगाया जाना बहुत अधिक आवश्यक है वाहन चलाते हुए मोबाइल का प्रयोग ना करें इससे दुर्घटना हो सकती है।
साइबर क्राइम और साइबर सेफ्टी पर डीजीपी ने अधिकारियों से की चर्चा
सड़क पर अतिरिक्त सावधानी बरतें क्योंकि आपके घर पर आपका परिवार आप के सुरक्षित लौटने की प्रतीक्षा कर रहा है ।
इस अवसर पर इस अभियान में उनके साथ वरिष्ठ उप निरीक्षक विमल मिश्रा, यातायात उपरीक्षक योगेश सक्सेना, शेखर मल्होत्रा, आनंद पुरी, कमल बिष्ट, महिला कांस्टेबल लता जोशी, गीता कंबोज तथा भारती पंत मौजूद थे।
रैली में मौजूद राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं का नेतृत्व वरिष्ठ अध्यापक कमलेश खर्कवाल, बोर्ड प्रबंधन मुनीष मिश्रा, सुंदर राम तथा गुंजन चोपड़ा द्वारा किया गया।