उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा यूटीईटी (UTET) का परिणाम घोषित कर दिया गया। परिणाम को विभाग ने वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर अपलोड कर दिया है। यूटीईटी प्रथम में 20.20 और द्वितीय में 17.81 फीसदी अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हुए।
जानकारी देते हुए परिषद की सचिव नीता तिवारी ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक की संस्तुति के बाद दोनों परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार यूटीईटी प्रथम में कुल 44972 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें 33779 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। उसमें से 6822 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हो सके हैं। जबकि यूटीईटी द्वितीय में 39875 अभ्यर्थियों में से 31379 ने परीक्षा दी। जिसमें 5589 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं।
यह भी पढ़े- http://यूपी में कल से 12-14 साल के बच्चों को लगेगा टीका
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् सभागार में बोर्ड सभापति ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बोर्ड परीक्षाएं नकलविहीन कराने के निर्देश दिए। बैठक में सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारी, मुख्य संकलन केंद्रों और उप संकलन केंद्रों के उप नियंत्रक मौजूद रहे।