HNN Shortsअंतरराष्ट्रीय

बड़ी ख़बर : मूडीज ने भारत के GDP अनुमान में की बढ़ोतरी, जताया भरोसा

भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक और अच्छी खबर है. ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने 2024 कैलेंडर ईयर के लिए भारतीय के आर्थिक विकास दर के अनुमान को 6.1 फीसदी से बढ़ाकर 6.8 फीसदी कर दिया है. मूडीज ने ये डेटा तब जारी किया है जब मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में घोषित जीडीपी के आंकड़े ने सभी अनुमानों को पीछे छोड़ दिया है. तीसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 8.4 फीसदी रहा है.

मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने कहा, सरकार के कैपिटल एक्सपेंडिचर में बढ़ोतरी और मैन्युफैक्चरिंग एक्विटी के चलते 2023 में ग्रोथ शानदार रहा है. वैश्विक संकट के कमजोर पड़ने के भारतीय अर्थव्यवस्था बेहद ही आराम से 6 से 7 फीसदी के दर से आर्थिक विकास कर सकता है. मूडीज ने अपने ग्लोबल मैक्रोइकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट में कहा कि, भारतीय अर्थव्यवस्था ने 2023 में उम्मीद से बेहतर विकास किया है जिसके बाद हमने 2024 के ग्रोथ अनुमान को 6.1 फईसदी से बढ़ाकर 6.8 फीसदी करने का फैसला किया है. 2025 में जीडीपी ग्रोथ रेट 6.4 फीसदी रहने का अनुमान है.

जनवरी – मार्च में भी बनी रहेगी तेजी मूडीज ने अपने रिपोर्ट में कहा, सितंबर से दिसंबर तिमाही के ग्रोथ का जो शानदार आंकड़ा देखने को मिला है हाई-फ्रीक्वेंसी इंडीकेटर्स इस ओर इशारा कर रहे हैं कि जनवरी मार्च तिमाही के दौरान भी ये गति जारी रह सकती है. शानदार जीएसटी कलेक्शन, ऑटो सेल्स में उछाल, उपभोक्ताओं का बढ़ता भरोसा, क्रेडिट ग्रोथ में दहाई आंकड़ा का उछाल इस ओर इशारा कर रहे कि शङरी खपत और मांग में जुझारूपन बना हुआ है. सप्साई साइड में मैन्युफैक्चरिंग का विस्तार, सर्विस पीएमआई आर्थिक विकास में गति बने रहने की ओर संकेत दे रहे हैं.

मूडीज के मुताबिक इस वर्ष अंतरिम बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए 11.1 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है जो कि जीडीपी का 3.4 फीसदी है और 2023-24 के मुकाबले 16.9 फीसदी ज्यादा है. रिपोर्ट के मुताबिक देश में हो रहे आम चुनावों के बाद भी पॉलिसी के जारी रहने और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर फोकस बने रहने की उम्मीद है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button