बड़ी खबर : रिपब्लिकन प्राइमरी के चुनाव में जीतीं निक्की हेली, डोनाल्ड ट्रंप को मात दे रच दिया यह इतिहास
अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दावेदार निक्की हेली ने डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया में रिपब्लिकन प्राइमरी के चुनाव में जीत हासिल की है. रिपब्लिकन प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट से जुड़े साल 2024 के चुनावी कैंपेन में यह उनकी पहली बड़ी जीत है और इस दौरान उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हराया है.
ब्रिटिश पब्लिक सर्विस ब्रॉडकास्टर ‘बीबीसी’ के अमेरिकी पार्टनर सीबीएस की रिपोर्ट की मानें तो संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में यूएस की पूर्व राजदूत निक्की हेली को 62.9 फीसदी वोट हासिल हुए, जबकि डोनाल्ड ट्रंप को सिर्फ 33.2 फीसदी मतों से ही संतोष करना पड़ा. सबसे रोचक बात है कि अमेरिका के इतिहास में वह रिपब्लिकन प्राइमरी का चुनाव जीतकर ऐसा करने वाली पहली महिला बनी हैं.
निक्की हेली की इस जीत से डोनाल्ड ट्रंप को भले ही कोलंबिया में झटका लगा हो मगर अभी भी इस रेस में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की दावेदारी मजबूत है. प्राइमरी चुनाव में अभी तक डोनाल्ड ट्रंप एकतरफा जीत हासिल करते हुए आए हैं, जबकि होम स्टेट (गृह राज्य) साउथ कैरोलीना में निक्की हेली को हार का सामना करना पड़ा था. नवंबर, 2024 में होने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का सामना जो बाइडन से हो सकता है.