उत्तराखंडHNN Shortsबड़ी खबरराष्ट्रीयसामाजिक

बड़ी खबर: अब चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों को मिलेगी वाईफाई की सुविधा

Big news: now pilgrims will get WiFi facility in Chardham Yatra

Big news: now pilgrims will get WiFi facility in Chardham Yatra उत्तराखंड सरकार चार धाम यात्रा को लेकर लगातार अच्छे प्रयास करने की कोशिश में जुटी हुई है, सरकार की कोशिश तीर्थयात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा पहुंचाने की है। अब चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों को वाईफाई की सुविधा मिलेगी। सर्वर पर अधिक भार होने की वजह से मोबाइल का नेटवर्क नहीं अटकेगा। यात्री आसानी से चारधाम यात्रा की लाइव स्ट्रीमिंग जैसी सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। चारधाम यात्रा के दौरान मौसम की एक बड़ी चुनौती रहती है। जून माह के बाद सरकार मौसम के हिसाब से तीर्थयात्रा को आगे बढ़ाती है। कई बार मौसम बहुत खराब होने पर यात्रा रोकनी पड़ती है। इस बार मोबाइल नंबर देकर पंजीकरण कराने वाले तीर्थयात्रियों को मौसम का हर अपडेट मोबाइल पर मिलेगा। दरअसल, चारों धामों में अभी तक सभी दूरसंचार कंपनियों के सिग्नल पूरे नहीं आते। किसी की कहीं ज्यादा कनेक्टिविटी होती है तो किसी के सिग्नल बहुत कम होते हैं। कई कंपनियों की कनेक्टिविटी तो बिल्कुल भी नहीं है। इस वजह से तीर्थयात्रियों को काफी परेशानी होती है। सरकार ने इस बार तीर्थयात्रियों को इंटरनेट से जोड़े रखने के लिए वाईफाई जोन बनाने की तैयारी की है। इसका प्रस्ताव भी निजी कंपनियों से मांगा गया है। कंपनी को धामों तक लीज लाइन पहुंचानी होगी और वाईफाई जोन बनाने होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button