पाकिस्तान: भुखमरी व गरीबी से जूझ रहा पाकिस्तान अभी भी उबर नहीं पाया है. पाकिस्तान में बाढ़ और भुखमरी के चलते लोग बीमारियों की जद में आ रहे हैं. हजारों लोग बाढ़ के चलते बेघर हो गए हैं. वहीं महंगाई और गरीबी ने दो वक्त का निवाला भी छीन लिया है.
ऐसे वक्त में पाकिस्तान को दया की भीख देने वालों को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दुआएं दी हैं. पाकिस्तान के पीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के बेहतर निर्माण के लिए ‘अटूट प्रतिबद्धता’ भी दोहराई है. उन्होंने संकट के वक्त पाकिस्तान की मदद करने वाले देशों की तारीफ की.
बता दें कि पाकिस्तान की बदहाल आर्थिक स्थिति को देखते हुए उसका दोस्त चीन भी उधार देने को तैयार नहीं हुआ. मगर रूस और सऊदी अरब जैसे कुछ देशों ने पाकिस्तान को रुपये की भीख देकर मदद की. शहबाज़ ने अंतरराष्ट्रीय विकास दाताओं, साझेदारों और मित्र देशों की समय पर और उदार सहायता के लिए सराहना की.
शहबाज शरीफ ने बुधवार को रेजिलिएंट रिकवरी, रिहैबिलिटेशन और रिकंस्ट्रक्शन फ्रेमवर्क के तहत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का बेहतर निर्माण करने की पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता दोहराई। शहबाज ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने “बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्वास और पुनर्निर्माण की समीक्षा के लिए कल अंतर्राष्ट्रीय भागीदार सहायता समूह की बैठक की अध्यक्षता की”. यह बैठक जो जिनेवा में रेजिलिएंट पाकिस्तान सम्मेलन के बाद गठित की गई थी, उस विनाशकारी बाढ़ के एक साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित की गई थी, जिससे देश पर भारी नुकसान हुआ था.