आज शुक्रवार को राजकीय शिक्षक संघ एससीईआरटी शाखा के अध्यक्ष डॉ अंकित जोशी ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी से मुलाक़ात कर पदोन्नति के संबंध में चर्चा की। इसके साथ ही डॉ अंकित जोशी द्वारा नोटिस भी दिया गया।
प्रधानाध्यापक के पदों पर पदोन्नति के संबंध में सीमा जौनसारी ने आश्वासन दिया है कि वरिष्ठता में सुधार कर शीघ्र ही प्रक्रिया आरंभ की जाएगी, जबकि एल टी से प्रवक्ता के पदों पर पदोन्नति के संबंध में निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी ने अवगत कराया कि वे उच्च स्तर से आदेश के क्रम में ही कार्यवाही कर सकेंगी ।
पदोन्नति प्रक्रिया को अंजाम तक पहुँचाने की प्रतिबद्धता के आशय से विरोध का नोटिस विभाग को दिया गया ।