Big news: Today there is a possibility of rain and hailstorm with thunder in these districts, alert issued
मौसम विभाग ने आज राज्य के अनेक जनपदों में गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग , बागेश्वर , पिथौरागढ़ जनपद के अनेक स्थानों में तथा देहरादून और टिहरी जनपदों के कुछ स्थानों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है वहीं शेष जनपदों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है।
साथ ही 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना है। वहीं पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने लगा है। जिससे अगले दो-तीन दिन विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम के करवट बदलने के आसार हैं।