उत्तराखंड ब्रेकिंग : उत्तराखंड परिवहन विभाग में इन अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, देखें आदेश
उत्तराखंड : परिवहन विभाग में अधिकारियों के तबादले
उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर सामने आई है, जहां परिवहन विभाग (Transport Department) में धारा-27 के तहत तबादले किए गए हैं, इस संबंध में परिवहन आयुक्त अरविंद सिंह ह्याँकी ने स्थानांतरण आदेश जारी किया है।
स्थानांतरण आदेश के अनुसार परिवहन विभाग के अंतर्गत ‘प्रधान सहायक संवर्ग व सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) में तैनात कर्मिकों का स्थानान्तरण किया गया है।
उक्त स्थानान्तरित कार्मिकों को निर्देशित किया जाता है, कि वे अविलम्ब न करते हुए अपने नवीन तैनाती स्थल कार्यालय में योगदान करना सुनिश्चित करें।
परिवहन आयुक्त / विभागाध्यक्ष स्तर से किये जाने वाले स्थानान्तरणों पर विचार कर संस्तुति देने हेतु गठित स्थानान्तरण समिति की बैठक दिनांक 03 जून, 2023 को सम्पन्न हुई। उक्त समिति द्वारा परिवहन विभाग के अन्तर्गत प्रधान सहायक संवर्ग में तैनात कार्मिकों के सम्बन्ध में प्रस्तुत किये गये सेवा विवरणों / तथ्यों का संज्ञान लिया गया स्थानान्तरण हेतु पात्रता क्षेत्र में आने वाले कार्मिकों के सेवा सम्बन्धी समस्त विवरण यथाप्रक्रिया सर्व संज्ञानार्थ विभागीय वेबसाईट पर प्रकाशित की गई थी और उसके सापेक्ष प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करते हुए सेवा विवरणों को दिनांक 30.05.2023 को अंतिम करते हुए उन्हें सर्व संज्ञानार्थ विभागीय वेबसाईट पर पुनः प्रकाशित किया गया। इस प्रकार, अंतिम किये गये सेवा विवरणों का ही संज्ञान स्थानान्तरण समिति द्वारा लिया गया।
देखें आदेश :-