‘Bigg Boss 19’ में फिनाले से ठीक पहले बड़ा ट्विस्ट आया है। पहले ही मृदुल तिवारी और अशनूर कौर शो से बेघर हो चुके थे, और अब रिपोर्ट्स के मुताबिक मालती चाहर भी मिड-वीक एविक्शन में शो से बाहर हो गई हैं। इस तरह अब शो को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं।
कैसे हुआ एविक्शन?
Bigg Boss 19: बताया जा रहा है कि फिनाले से पहले गार्डन एरिया में एक खास टास्क कराया गया। इस टास्क में सभी कंटेस्टेंट्स को अपनी-अपनी तस्वीर आग में डालनी थीं। जिसकी फोटो से लाल रंग की लौ निकलेगी, वही एविक्ट हो जाएगा।
जब मालती चाहर ने अपनी फोटो आग में डाली, तो उसमें से लाल लौ निकली और इसी के साथ उनका बिग बॉस 19 का सफर खत्म हो गया। यह इस हफ्ते का तीसरा मिड-वीक एविक्शन था। इससे पहले अशनूर कौर, मृदुल तिवारी और शाहबाज़ शो से बाहर हो चुके हैं।
एविक्शन की खबर सुनकर फैंस सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं, जिसमें एक यूजर ने लिखा- ‘फिनाले वीक में मिड-वीक एविक्शन… जैसी उम्मीद थी, मालती चाहर बाहर!’ वहीं एक अन्य यूज़र ने मेकर्स पर तंज कसते हुए कहा- मेकर्स ने फिर खेल कर दिया, किसी खास को बचाने के लिए.’ वही कुछ फैंस का कहना है कि फाइनलिस्ट पहले से ही तय है.
कौन हैं टॉप-5 दावेदार?
अब शो के टॉप-5 में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, प्रणीत मोरे, फरहाना भट और तान्या मित्तल हैं। गौरव और अमाल को टॉप-3 का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। वहीं, फरहाना भट को कंट्रोवर्सीज़ के बावजूद भारी सपोर्ट मिल रहा है। तान्या मित्तल का एंटरटेनमेंट भी खूब पसंद किया जा रहा है, और प्रणीत मोरे को कॉमेडियन फ्रैटर्निटी का पूरा साथ मिल रहा है।
अब देखना ये होगा कि कौन ट्रॉफी जीतकर ‘बिग बॉस 19’ का विजेता बनता है।
Read more:- Bigg Boss 19: एविक्शन के बाद शहबाज़ ने दोस्तों के साथ की मुलाकात, तस्वीरें हुईं वायरल
Also Follow HNN24x7 on Youtube
