Bigg Boss 19 खत्म होने में अब सिर्फ एक हफ्ता बचा है। आखिरी वीकेंड वॉर में शनिवार को अशनूर कौर और रविवार को शहनाज़ गिल के भाई शहबाज बदेशा घर से बाहर हो गए। घर से बाहर होने के बाद शहबाज भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी और बिग बॉस के सबसे फेमस कंटेस्टेंट बसीर अली से मिलने पहुंचे। साथ ही शहनाज़ गिल ने कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उन्होंने अपने भाई को ‘विनर’ बताया।
शहनाज़ गिल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन लिखा ‘अच्छा खेला शहबाज, तुम मेरे लिए विनर हो, फिर से स्वागत है।’ उन्होंने पोस्ट में एक दिल वाला इमोजी भी लगाया। तस्वीर में शहबाज बदेशा, शहनाज और जॉर्जिया एंड्रियानी एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं।

नीलम गिरी ने दोस्तों के साथ शेयर की फोटो
नीलम गिरी ने शहबाज बदेशा और बसीर अली के साथ अपनी तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘यारी।’ फोटो में शहनाज गिल भी पोज देती नजर आईं। इसके अलावा जीशान ने कमेंट किया, ‘तुम सभी को याद कर रहा हूं।’

शहबाज बदेशा को सबसे कम वोट मिलने के कारण शो से बाहर होना पड़ा। उनके एविक्शन के बाद पूरा परिवार भावुक दिखा। शो में गेस्ट के तौर पर आए रितेश देशमुख ने बाकी कंटेस्टेंट से पूछा कि आज कौन बाहर हो सकता है। कुछ ने शहबाज की ओर और कुछ ने मालती चाहर की ओर इशारा किया। इसके बाद रितेश ने शहबाज के बाहर होने की घोषणा की।
शहबाज इस सीजन के पहले वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट थे। इससे पहले मृदुल तिवारी का एविक्शन भी दर्शकों को हैरान कर गया था। शहबाज के बाहर होने के बाद सलमान खान ने कहा कि अब लोग उन्हें सिर्फ शहनाज गिल के भाई के रूप में नहीं, बल्कि अपने आप में शहबाज के रूप में पहचानेंगे।
बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले
बिग बॉस 19 का फाइनल 7 दिसंबर 2025 को होने वाला है, जिसकी शूटिंग पहले ही हो चुकी है। ग्रैंड फिनाले में आशीष चंचलानी, माधुरी दीक्षित और रितेश देशमुख जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं। गौरव खन्ना पहले ही फाइनल में पहुंच चुके हैं। अब देखना होगा कि अमाल मलिक, तान्या मित्तल, मालती चाहर, प्रणित मोरे और फरहाना भट्ट में से कौन टॉप 3 में शामिल होता है।
Read more:- अशनूर से पहले इन कंटेस्टेंट्स को फिजिकल वायलेंस से छोड़ना पड़ा बिग बॉस
