Bijnor News: जनपद बिजनौर में शेरकोट-अफजलगढ़ मार्ग पर रामगंगा नदी के पुल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें जीजा-साले की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार ग्राम शाहपुर, थाना अफजलगढ़ निवासी हरिराज सिंह, उनकी पत्नी रूबी, तथा साला अंकित कुमार किसी पारिवारिक कार्यक्रम से लौटकर ससुराल की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल भूतपुरी के पास स्थित रामगंगा पुल पर पहुंची, अचानक बाइक अनियंत्रित होकर आगे चल रही गन्ने के गोले से भरी बुग्गी में पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि हरिराज और अंकित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि रूबी गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और डायल-108 एंबुलेंस की मदद से घायलों व मृतकों को सीएचसी धामपुर भेजा, जहां डॉक्टरों ने हरिराज और अंकित को मृत घोषित कर दिया। घायल रूबी का उपचार जारी है।
रूबी ने बताया कि वह अपने मायके ग्राम मंधौरा, थाना शेरकोट में चचेरे भाई की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त कर पति व भाई के साथ ससुराल लौट रही थी, तभी यह हादसा हो गया। बताया गया कि मृतक हरिराज और अंकित मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे तथा गन्ने की छिलाई का काम करते थे।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर जांच शुरू कर दी है।
Read more:- Lalitpur News: रसराज होटल में रातों-रात चोरी, नकदी और लैपटॉप लेकर चोर फरार
