ऋषिकेश विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने जनसंपर्क का प्रारंभ रेलवे रोड स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर ऋषिकेश विधानसभा के सब्जी मंडी, अमित ग्राम, रायवाला, रेलवे रोड , प्रेम प्लाजा, मालवीय नगर, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क और एक दर्जन से अधिक क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
जनसंपर्क के दौरान अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश के ग्रामीण एवं शहर के हर क्षेत्र मे अभूतपूर्व विकास हुआ है, इतना ही नहीं हर सुख- दुख में परिवार के सदस्य की तरह जनता के बीच खड़े रहे है।
कोरोनाकाल में हजारों जरूरतमंदों को हर तरह से सहयोग किया, ताकि प्रत्येक व्यक्ति सम्मान के साथ खड़ा रह सके। प्रेमचंद अग्रवाल ने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि हम ऐसे जनप्रतिनिधि को विजयी बनाकर विधानसभा में भेजें जो वास्तव में ऋषिकेश के समग्र विकास की सोच रखता हो। उन्होंने कहा कि एक तरफ वह लोग खड़े हैं जो क्षेत्रवाद, जातिवाद, धर्म के आधार पर वोटों की सौदेबाजी कर रहे हैं और दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी के तौर पर मैं स्वयं खड़ा हूं।
यह भी पढे़ं-10 फरवरी को पीएम मोदी और राहुल गांधी करेंगे उत्तराखंड दौरा
पीएम ने किया देश का माथा ऊंचा
5 वर्षों में ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक जनता की सेवा की और क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास के कार्य किए है। अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने इस देश का माथा दुनिया के सामने ऊंचा किया है। राम मंदिर निर्माण का मार्ग खोला, देश के स्वाभिमान को बचाए रखा। प्रेमचंद ने जनता से अपील करते हुए कहा कि विकास और राष्ट्रवाद के सोच के आधार पर भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाए।
सिमरन बिंजोला