उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की दृष्टि से सबसे आगे चल रही भाजपा सरकार अब अपना एक और दांव चलने में पूरी तरह जुटी हुई है। भाजपा सरकार द्वारा बीते दिन से प्रदेशभर में विजय संकल्प यात्रा के रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करना शुरु कर दिया है।
अब बीजेपी विजय संकल्प यात्रा के जरिए चुनावी रणनीति बनाने जा रही है, विजय संकल्प यात्रा के माध्यम से भाजपा एक तीर से कई शिकार करने वाले कामों में जुट गई है। 70 सीटों वाले उत्तराखंड में निकलने वाली विजय यात्रा के माध्यम से सरकार जनता के विचारों को जानने के साथ- साथ पांच वर्षों के कार्यकाल का आंकड़ा भी परखेगी।
यह भी पढ़ें-जर्मनी में ब्रिटेन से लौटेने वालों के लिए अनिवार्य 14 दिन का क्वारंटीन
विजय संकल्प यात्रा के जरिए पार्टी द्वारा जो कार्यक्रम किए जाएंगे, उनमें लोगों की भीड़ को देखकर पार्टी नेता लोगों का झुकाव पार्टी के प्रति कितना है, इसका आकलन करेंगे, साथ ही टिकट की दावेदारी कर रहे नेता को लेकर कितनी जनता सहमत है इसकी परख भी विजय संकल्प यात्रा के जरिए की जाएगी।
बीजेपी पार्टी द्वारा बीते दिन से विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत कर दी गई है, 41 विधानसभा क्षेत्रों वाले गढ़वाल मंडल के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा शुरु कर दी है, तो वहीं आज 29 विधानसभा वाले कुमाऊं के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हरी झंडी दिखाकर रथ रवाना करेंगे।
सिमरन बिंजोला