उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जल्द होने की तैयारियों में जुट चुकी है इसी बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा लगातर चुनावी शंखनाद के लिए जनता के बीच पहुंचा जा रहा है। इसी के तहत भाजपा ने अपने विजय संकल्प यात्रा के रथों को रवाना कर दिया है, जिसके चलते बीते दिन विजय संकल्प यात्रा देहरादून पहुंची।
यात्रा के देहरादून पहुंचने पर चार विधानसभा क्षेत्रों में विजय संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया, इस दौरान जनसभाओं का भी आयोजन किया गया था, जिसमें संगठन पदाधिकारियों ने जनसभा को संबोधित कर जनता को अपनी ओर आकर्षित करने का पूरा प्रयास किया।
यह भी पढ़ें-भाजपा चुनाव अभियान में नई रणनीति तैयार, नेताओं के कार्यक्रम तय
यात्रा के देहरादून पहुंचने पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरण चुघ ने जनसंबोधन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले की सरकार ने हिंदू आस्था के किसी भी केंद्र पर कभी पैसा खर्च नहीं किया और न ही किसी प्रकार का कोई भाव दिखाया, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद काशी हो चाहे उत्तराखंड के चारधाम या फिर जगन्नाथ पुरी सभी तीर्थ स्थलों के विकास के लिए मोदी सरकार ने निरंतर कार्य किए है, और आगे भी करते रहेंगे।
भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री ने आगे कहा भाजपा डबल इंजन की सरकार तेजी से उत्तराखंड को विकास कार्यों के लिए आगे बढ़ा रही है, वहीं पीएम मोदी का उत्तराखंड से बेहद लगाव है, इस कारण वह प्रदेश के विकास के लिए गंभीर रहते है। राष्ट्रीय महामंत्री तरुण ने कहा कि बीते कुछ समय से प्रदेश में शुरु हुई महत्वाकांक्षी योजनाओं द्वारा यह साबित किया जा सकता है कि भाजपा सरकार उत्तराखंड के विकास को लेकर कितनी ईमानदारी से कार्यरत है।
सिमरन बिंजोला