उत्तरप्रदेशहोम

विकास कार्यों की तरफ भाजपा सरकार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर को 9650 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजना कि सौगात दी। पीएम ने गोरखपुर खाद कारखाने, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) तथा क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी) जनता को समर्पित किया। पीएम ने साल 2016 में खाद व एम्स की नींव रखी थी। अब उन्हीं के हाथों से उसका उद्घाटन हो रहा है। जनसभा को अपने संबोधन में पीएम ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि गोरखपुर में खाद कारखाना व एम्स की शुरुआत कई संदेश दे रहा है। जब डबल इंजन की सरकार होती है तो डबल तेजी से काम भी होता है। जब नेक नीयत से काम होता है तो आपदाएं भी अवरोध नहीं पैदा कर पाती। यूपी में अब कई मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं। देश में पहले केवल एक एम्स था किंतु अब देश में 16 नए एम्स बनाने का कार्य चल रहा है। उनका लक्ष्य देश के प्रत्येक जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज जरुर हो। पूर्व की सरकारों पर पीएम का निशाना पीएम ने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा था कि 2017 से पूर्व की सरकारों ने गोरखपुर एम्स के लिए जमीन देने में पहले आनाकानी दिखाई। बहुत दबाव देने पर मान मारकर जमीन दी। ये लोग यह नहीं समझेंगे कि कोविड के मुश्किल समय में भी विकास कार्य डबल इंजन सरकार ने रुकने नहीं दिया। ये लोग लोहिया व जयप्रकाश नारायण के संस्कारों को छोड़ चुके हैं। अखिलेश यादव पर बिना नाम लिए कटाक्ष करते हुए पीएम ने कहा कि लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है। आपकी दुख-तकलीफों से नहीं। इन्हें केवल सत्ता चाहिए आंतकियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए, उन्हें जेल से छुड़ाने के लिए। यूपी के लिए लाल टोपी रेड अलर्ट है मतलब खतरे की घंटी। यह भी पढ़े-पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा, कांग्रेस शासन में हुआ देश का विकास सीएम योगी का सपना हुआ साकार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का खाद कारखाने के स्वरूप में गोरखपुर को केंद्रित कर पूर्वांचल के किसानों व नौजवानों के हित में देखा सपना साकार हो गया है। अपने संसदीय कार्यकाल में लगभग दो दशक तक उन्होंने संघर्ष किया था। गोरखपुर का खाद कारखाना सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। सीएम योगी ने इस कार्य को साकार करने के लिए पीएम का अभिनंदन करते हुए कहा कि उन्होंने अपने नाम को सही कर दिखाया- मोदी है तो मुमकिन है। भाजपा के अहम पदाधिकारी थे मौजूद इस मौके पर विधायक शीतल पांडेय, राघवेंद्र सिंह, एमएलसी सीपी चंद व अन्य मौजूद थे। साथ ही गोरखपुर-बस्ती मंडल के अन्य जिलों के सभी विधायक, विधान परिषद सदस्य व भाजपा के अहम पदाधिकारी मौजूद थे। अंजली सजवाण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button