उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की नजदीकी को देख भाजपा पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है, अब बताया जा रहा है कि पार्टी अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची कल जारी कर सकती है। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली सूची में 59 प्रत्याशियों की घोषणा की है, शेष 11 सीटें जिनको रोका गया था, उनमें से 10 सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर बात साफ हो चुकी है। अब शेष एक सीट पर मंथन जारी हो रखा है, वहीं बताया जा रहा है कि बीजेपी कल अपने प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर सकती है। पार्टी नेतृत्व का कहना है कि सभी सीटों को लेकर विचार- विमर्श हो चुका है, लेकिन रणनिति के तौर पर फिलहाल इन पर प्रत्याशियों की घोषणा को रोका गया है।
यह भी पढ़ो- कांग्रेस को बड़ा झटका स्टार प्रचारक आरपीएन सिंह छोड़ सकते हैं पार्टी
विधानसभा चुनाव के नामांकन के लिए तीन दिन का ही समय शेष बच रखा है, अब ऐसे में सभी की नजरें 11 सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा पर ही टिकी हुई है। पार्टी सूत्रों द्वारा कहा गया कि डोईवाला सीट को छोड़कर अन्य 10 सीटों की उलझन को सुलझा लिया गया है, अब संभावना है कि केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत के बाद 26 जनवरी को इन सभी सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी हो जाएगी।
सिमरन बिंजोला