आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा सरकार ने आज से प्रदेश में विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत कर दी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज उत्तराखंड दौरे पर धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे हुए है, जेपी नड्डा ने हरिद्वार के पंतदीप मैदान से गढ़वाल मंडल के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए विजय संकल्प यात्रा के रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है।
विजय संकल्प रथों को हरी झंडी दिखाकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रोड शो का कार्यक्रम कर रहे है रोड शो के कार्यक्रम के बाद जेपी नड्डा जनसभा को संबोधित करेंगे। विजय संकल्प रथों को हरी झंडी दिखाने के इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व अन्य नेता भी उपस्थित है।
यह भी पढ़ें-भाजपा विजय संकल्प यात्रा का आज जे.पी नड्डा करेंगे आगाज
गढ़वाल क्षेत्र में विजय संकल्प यात्रा 2660 किमी व कुमाऊं क्षेत्र में 1890 किमी तक की यात्रा तय करेगी, साथ ही सरकार के पांच साल के कार्यकाल व डबल इंजन की उपलब्धियों के बारे में संकल्प यात्रा आमजन को जानकारी देगी। गढ़वाल मंडल की संकल्प यात्रा को आज भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है, वहीं 19 दिसंबर को कुमाऊं मंडल की यात्रा बागेश्वर से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर रवाना करेंगे। अनुराग ठाकरे के कल के कार्यक्रम को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है।
सिमरन बिंजोला