भारतीय जनता पार्टी 19 दिसंबर को काशी से 15 दिवसीय जन विश्वास यात्रा निकालेगे। सरकार की सफलताओं को जनता तक पहुंचाने के लिए भाजपा इस यात्रा का शुभारंभ करेगी। 29 दिसंबर को सेवापुरी के मार्ग से विश्वास यात्रा वाराणसी पहुंचेगी।
काशी के भाजपा अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव का कहना था कि गाजीपुर में केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी जनसभा के जरिये यात्रा को रवाना करेंगी साथ ही यात्रा के आरंभ से पहले वाराणसी के लंका मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगी।
तिलोई में होगी जनविश्वास यात्रा समाप्त
19 दिसंबर को गाजीपुर से निकली जनविश्वास यात्रा 3 जनवरी को तिलोई, जगदीशपुर में सभा के बाद समाप्त होगी। गाजीपुर से निकलकर भाजपा कि यात्रा, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, भदोही, वाराणसी, जौनपुर, अमेठी सहित तिलोई जगदीशपुर विधानसभाओं का भ्रमण करेगी।
यह भी पढ़ें- विराट के रेस्टोरेंट पर फैंस ने जताई नाराजगी-जानें क्यों
भाजपा के सभी नेता होंगे यात्रा में शामिल
भाजपा कि यह जनविश्वास यात्रा 71 विधानसभाओं से होकर गुजरेगी। 15 दिवसीय इस यात्रा के समय वाराणसी जिले की दक्षिणी, उत्तरी व कैंट विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो व रोहनिया, पिंडरा, अजगरा आदि विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा आयोजित होगी। गाजीपुर, रॉबर्ट्सगंज और ज्ञानपुर में विशाल सभा रेली साथ ही प्रयागराज के उत्तरी, दक्षिणी व पश्चिमी और यात्रा में भाजपा के राष्ट्रीय व प्रदेश के वरिष्ठ नेता सम्मिलित होंगे।
अंजली सजवाण