फैजाबाद-अंबेडकरनगर एमएलसी सीट के लिए हुए चुनाव में इस बार भगवा लहराया है। भाजपा प्रत्याशी डॉ. हरिओम पांडेय ने सपा उम्मीदवार हीरालाल यादव को चारों खाने चित्त कर बड़ी जीत दर्ज की है। हरिओम ने हीरा लाल को 1665 वोटों से हराया है।इससे पहले यह सीट समाजवादी पार्टी के पास ही थी। जीत के बाद पार्टी कार्यालय पर लड्डू बांट पदाधिकारी ढोल-नगाड़ों पर जमकर थिरके। वहीं रिजल्ट घोषित होने के बाद सपाई खेमे में मायूसी दिखी।
एमएलसी चुनाव में तीन प्रत्याशी मैदान में थे। निर्दल प्रत्याशी के रूप में नरेंद्र देव तिवारी भी मैदान में थे। मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित मतगड़ना स्थल पर जैसे ही रिजल्ट घोषित हुआ भाजपा समर्थक खुशी से झूम उठे।
यह भी पढ़े- दिल्ली: राम लाल आनंद कॉलेज के ऑडिटोरियम में लगी आग
भाजपा प्रत्याशी को 2712 मत मिले, जबकि सपा उम्मीदवार को 1047 वोट पाकर संतोष करना पड़ा। निर्दल प्रत्याशी को महज 13 वोट ही मिल सके। नवनिर्वाचित एमएलसी हरिओम पांडेय ने कहा कि यह जनपदवासियों की जीत है। मतदाताओं ने इतना प्यार और विश्वास जताया। उसके लिए आभार व्यक्त करता हूं। इससे पहले सुबह मतगणना के दौरान सपा-भाजपा प्रत्याशियों और समर्थकों की धड़कने तेज थी। सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगड़ना सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुई।