यूपी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की आज अहम बैठक होने जा रही है इस बैठक में पांचवें छठे और सातवें चरण के प्रत्याशियों के चयन पर चर्चा होगी कोर ग्रुप की इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल, उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा के साथ ही चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और सह चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर शामिल होंगे इसके बाद जिन नामों पर चर्चा होगी उन्हें पार्टी आलाकमान के सामने रखा जाएगा और इसे अंतिम रुप केंद्रीय चुनाव समिति में दिया जाएगा।
यह भी पढ़े-महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्य हुई बीजेपी में शामिल
आज होने वाली इस बैठक में सहयोगी दलों को दी जाने वाली सीटों पर भी चर्चा होगी। यूपी चुनाव के लिए आज जिन प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होगी उन्हें 25 जनवरी को केंद्रीय समित को सौंपा जाएगा। दिल्ली में आज होने वाली बैठक 25 जनवरी तक चलेगी कोर ग्रुप द्वारा तय उम्मीदवारों की सूची केंद्रीय चुनाव समिति को दी जाएगी औऱ वहां से मंजूरी मिलने के बाद पार्टी इन तीन चरणों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा किए हैं उन पर भी आज चर्चा की जाएगी।
दिल्ली में होने वाली बैठक में सहयोगी दलों को दी जाने वाली सीटों पर भी चर्चा की जाएगी अपना दल और निषाद पार्टी को दी जाने वाली सीटों को फाइनल किया जाएगा इन दोनों ही दलों ने नेता दिल्ली में हैं , जल्द से जल्द प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करना चाहते हैं वहीं अपना दल ने बीते दिन रामपुर की स्वार सीट पर अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है जबकि अभी तक भाजपा और अपना दल में सीटों का बंटवारा नहीं है।
आरती राणा