उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले है ऐसे में कांग्रेस द्वारा अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी गई है। कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची में 53 नामों की घोषणा की है, जिसमें बीजेपी से निष्काषित हो चुके पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत व उनकी पुत्रवधु अनुकृति गुसाईं और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत का नाम नहीं है। दरअसल आए दिन चर्चाएं चल रही थी कि पूर्व सीएम डीडीहाट से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ पूर्व सीएम ने डीडीहाट से चुनाव लड़ने से साफ तौर से इंकार कर दिया। अब पूर्व सीएम के रामनगर से चुनाव लड़ने की संभावनाएं सामने आ रही है और इसका दावा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रणजीत रावत भी कर रहे है।
यह भी पढ़े-कांग्रेस ने किया तय डीडीहाट से चुनाव लड़ेंगे पूर्व सीएम हरीश रावत
रणजीत रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में किसी तरह की कोई गुटबाजी नहीं होती है। एक- दूसरे से आगे निकलना सब चाहते है, लेकिन हरीश रावत और रणजीत सिंह एक ही पार्टी व एक ही विचारधारा से है। बीते दिन रणजीत रावत रानीखेत रोड स्थित कांग्रेस के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे, इस दौरान कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आए 5 कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर कांग्रेस में शामिल किया।
सिमरन बिंजोला