विधानसभा चुनाव 2022 अब नजदीक आ रहे है, इसके लिए समय काफी कम बचा हुआ है, जिसको देखते हुए सियासी दलों द्वारा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है। सभी दलों द्वारा रैली, सभा व बैठक के जरिए चुनावी माहौल को अपने पक्ष में किए जाने को लेकर प्रयास किए जा रहे है। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के साथ- साथ भाजपा भी ताबड़तोड़ तरीके से चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े-हेलीकॉप्टर हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोनों सदनों में देंगे बयान
भाजपा के पास चुनाव को लेकर एक बड़ा हथियार नमो मैजिक है, इसी के जरिए पिछले साल के चुनाव में पार्टी को अमूल्य बहुमत प्राप्त हुए थे, और अब एक बार फिर पार्टी द्वारा नमो मैजिक के जरिए राज्य में पुराना माहौल दोहराने की तैयारियां की जा रही है। नमो मैजिक के लिए सियासी मैदान तैयार किया जा रहा है, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून परेड ग्राउंड की रैली के बाद अब कुमाऊं की 29 सीटों पर फोकस बनाया हुआ है। भाजपा द्वारा भाबरी क्षेत्र यानि हल्द्वानी से पहाड़ी इलाकों के 20 और मैदानी क्षेत्र के 9 समीकरणों को साधने का प्रयास किया जा रहा है, कुमाऊं का प्रवेश द्वार हल्द्वानी एक ऐसी जगह है, जहां पर पर्वतीय जिले के लगभग सारे गांव और शहर के लोगों का निवास स्थान है।
सिमरन बिंजोला